गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खोम्हारीपुर गांव के समीप गन्ने की खेत से एक युवती की नग्न व सिरकटा शव बरामद किया गया। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि खोम्हारीपुर गांव के समीप गन्ने की खेत से पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर एक युवती का नग्न व सिरकटा शव बरामद किया। युवती की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष आंकी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस खोम्हारीपुर गांव में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने युवती की हत्या की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार खोम्हारीपुर गांव के समीप गन्ने की खेत में एक युवती का शव नग्न व सिरकटे हालात में ग्रामीणों ने देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
वैसे शव का सिर नहीं रहने की स्थिति में उसकी पहचान नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। मौके पर देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है, कि युवती का दुष्कर्म करने के बाद सुनसान जगह देखकर उसकी हत्या कर दी गई है। वहीं पहचान छुपाने के नियत से बदमाशों ने उसके सिर को धर से अलग कर कहीं दूसरे जगह फेक दिया है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के खेतों व झाड़ियों में युवती के सिर का काफी खोजबीन की। लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है। घटना के उद्वेदन को लेकर पुलिस पदाधिकारी जांच में जुट गए हैं।
प्रभारी सदर एसडीपीओ-2 संदीप कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई है। फिलहाल सीमावर्ती पूर्वी चंपारण, सारण, एवं मुजफ्फरपुर जिले के नजदीकी थानों से भी संपर्क किया जा रहा है। ताकि युवती के शव की पहचान की जा सके। घटनास्थल पर एसआई मुकेश कुमार, सुप्रिया रानी पटेल समेत कई पुलिस पदाधिकारी मामले की तहकीकात में जुटे रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम की जांच के बाद युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव पहचान के लिए तीन दिनों तक रखा जाएगा। फिलहाल मामले में स्थानीय चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी की जाएगी।