BIHAR: सूबे में जमीन की दाखिल खारिज में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। इस संबंध में JDU नेता ने सीओ पर बड़ा आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि गोपालगंज जिले अंतर्गत बैकुंठपुर के (EX-MLA) पूर्व विधायक व जदयु के प्रदेश प्रवक्ता मंजीत कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सिधवलिया के अंचलाधिकारी प्रीतिलता पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सविंदा पर बहाल राजस्व कर्मचारी शंकर सिंह की सविंदा समाप्त होने के बाद भी अवैध धन उगाही के लिए 30 मई से 16 जुलाई तक उनके डोंगल से दाखिल खारिज का कार्य किया गया है।

इस दौरान फिफो वैल्युएशन के नियमों को भी ताक पर रखा गया है। यह नियम के विरुद्ध है। इसके अलावे उन्होंने कहा है कि दाखिल खारिज के मामले में सरकार की सपष्ट नीति है, कि दायर वाद पर अगर कोई आपत्ति नहीं हो तो 21 दिनों एवं आपत्ति हो तो 63 दिनों में उसका निपटारा कर देना है। परंतु सिधवलिया अंचलाधिकारी के द्वारा 18 जुलाई तक 114 दाखिल खारिज के मामले 75 दिन बीत जाने के बाद भी अवैध धन उगाही के लिए लंबित रखा गया है। सीओ द्वारा गड़बड़ी किये जाने की शिकायत क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें आमलोगों से मिली है।

उन्होंने कहा है कि एक ही वाद में जहां एक पक्ष का दाखिल खारिज किया गया। वहीं दूसरे पक्ष का न्यायालय में मुकदमा का हवाला देकर रोक दिया गया है। उन्होंने सीओ पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर बिचौलियों और अपने निजी चालक के माध्यम से इन्होंने अकूत धन-संपत्ति अर्जित की है। श्री सिंह ने बताया कि वे चुप बैठने वाले नहीं हैं। इसको लेकर वे राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा आर्थिक अपराध इकाई में भी शिकायत कर जांच कमिटी की गठन करने की मांग करेंगे। ताकि अंचलाधिकारी के भ्र्ष्टाचार को उजागर कर उनके विरुद्ध करवाई हो सके।