Morning Bihar
News articles published in Bihar

Bihar Flood: EX-MLA ने की बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत शिविर चलाने की मांग

जिले के बरौली, सिधवलिया एवं बैकुंठपुर प्रखंडों में आई बाढ़ से निचले इलाके में बसे लोगों की स्थिति दयनीय, सरकारी राहत के रूप में पॉलीथिन, मोमबत्ती,‌ अनाज व पशुओं का चारा बाढ़ पीड़ितों को नहीं हो रहा नशीब

0 170

- sponsored -

- sponsored -

GOPALGANJ: जदयू के प्रदेश प्रवक्ता व बैकुंठपुर के (EX-MLA) पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिलाधिकारी मकसूद आलम से मिलकर बाढ़ राहत शिविर खोलने की मांग की। उन्होंने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि जिले के बरौली, सिधवलिया एवं बैकुंठपुर प्रखंडों में आई बाढ़ से निचले इलाके में बसे लोगों की स्थिति चरमरा गई है। ( EX-MLA) पूर्व विधायक ने डीएम से कहा कि पिछले सप्ताह गंडक नदी के बढ़े जलस्तर से बांध के किनारे बसे सभी गांव जलमग्न हो गए थे। गांवों‌ की आबादी का प्रखंड एवं जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है।

- sponsored -

- sponsored -

कई गांवों में विधुत आपूर्ति बाधित हो गई थी। बाढ़ प्रभावित इलाकों में फसलों की व्यापक क्षति हुई है। पशुओं के लिए हरे व सुखे चारे का अभाव है। बाढ़ के प्रकोप से निचले इलाके के लोग जिला प्रशासन की अपील के बाद बांध एवं ऊंचे स्थान पर रहने को विवश हैं। जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से सरकारी राहत के रूप में पॉलीथिन, मोमबत्ती,‌ अनाज व पशुओं का चारा नहीं मिल रहा है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में कई खतरनाक व विषैले जानवरों के खतरे का डर लोगों के बीच बना हुआ है।

कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं वितरण इन इलाकों में नहीं हो रहा है। इससे बीमारी व  महामारी बढ़ने का खतरा है।  (EX-MLA) पूर्व विधायक ने कहा कि सिधवलिया, बरौली एवं बैकुंठपुर प्रखंडों के कई गांवों में बाढ़ के पानी से फसलों की क्षति हुई है। इसके नुकसान की भरपाई के लिए इनका सर्वे कराया जाए। ताकि फसल क्षतिपूर्ति कृषि विभाग की ओर से अनुशंसित हो सके। (EX-MLA) पूर्व विधायक ने बताया कि जिलाधिकारी ने उनकी मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए आश्वस्त किया है।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.