Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: 26 लाख की लागत से बनकर तैयार दो योजनाओं का बीडीओ ने किया उद्घाटन

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बाजार शेड, आंगनबाड़ी केंद्र का भवन, पोखरा एवं तालाब का निर्माण, जीविका ग्राम संगठन का कार्यालय निर्माण, सरकारी कार्यालयों में मिट्टीकरण एवं पेवेल ब्लॉक सहित अन्य कार्य हो चुका है पूरा

0 147

- sponsored -

- sponsored -

GOPALGANJ: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय में 26 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार दो योजनाओं का प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने उद्घाटन किया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 16 लाख सात हजार एक सौ 33 रुपए की लागत से बनकर तैयार जीविका ग्राम संगठन के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के बाद जीविका ग्राम संगठन के कार्यालय को स्थानीय पदाधिकारी को सौंप दिया गया। इस योजना पर दो जुलाई को कार्य संपन्न किया गया था। प्रखंड मुख्यालय में ही नौ लाख 96 हजार पांच सौ 16 रुपए की लागत से मनरेगा पार्क का मिट्टीकरण एवं पेवेल ब्लॉक लगाया गया था।

- sponsored -

- sponsored -

इस योजना का भी बीडीओ ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रखंड के 22 पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बाजार शेड, आंगनबाड़ी केंद्र का भवन, पोखरा एवं तालाब का निर्माण, जीविका ग्राम संगठन का कार्यालय निर्माण, सरकारी कार्यालयों में मिट्टीकरण एवं पेवेल ब्लॉक सहित अन्य कार्य कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं। इसका विधिवत उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया जाएगा। मौके पर मनरेगा के डीपीओ दिलीप पासवान, जीविका समूह के बीपीएम सुरेंद्र मांझी, मनरेगा के पीटीए राकेश रंजन, एकाउंटेंट मिथिलेश कुमार भगत, स्थानीय मुखिया गीता देवी, कनीय अभियंता अभियंता महम्मद असद, समाजसेवी रमेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.