GOPALGANJ: जिले के पूर्वांचल के गांवों में कृषि के लिए बिजली सप्लाई शुरू करने की मांग उठने लगी है। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता एवं बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने मांग इसकी उठाई है। उन्होंने उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर नए सिरे से तार लगाकर कृषि फीडर के लिए बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। प्रबंध निदेशक को लिखे पत्र में पुर्व विधायक ने कहा है कि बैकुंठपुर, सिधवलिया एवं बरौली प्रखंडों के 27 गांवों में कृषि फीडर के लिए निकली गई तार की चोरी होने से बिजली की आपूर्ति किसानों को नहीं मिल रही है।
पिछले महीने तापमान बढ़ने से गन्ने की फसल खेतों में झुलस रही थी। किसान गन्ने की फसल की सिंचाई नही कर पा रहे थे। उन्होंने नए सिरे से मामले की जांच कराने की मांग की है। पुर्व विधायक ने सर्वे कराकर तत्काल तार लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बंद पड़े 27 गांवों में कृषि के लिए बिजली सप्लाई शुरू होने से किसानों को समय से सिंचाई करने की सुविधा मिलेगी। किसानों को मौसम के मिजाज पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। पत्र के माध्यम से उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देने की अपील की है।