Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: तिलक समारोह से लौटने के क्रम में ट्रक से टकराई कार, उड़े परखच्चे, तीन की मौत, सात घायल

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा आजम गांव के समीप की घटना, कार में 10 लोग थे सवार, चालक समेत दो लोग गोरखपुर रेफर

0 594

- sponsored -

- sponsored -

नीरज कुमार सिंह, गोपालगंज: जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव के समीप स्टेट हाईवे नब्बे पर तिलक समारोह से लौटने के क्रम में एक ट्रक से कार टकरा गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग बुरी तरीके से घायल हो गए। घटना मंगलवार की अहले सुबह की बताई जा रही है। बताया जाता है कि जिले अंतर्गत सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेयां कली टोला गांव से रामाकांत राम की बेटी रेणु कुमारी की शादी सीमावर्ती सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के सिसवां गांव में तय थी।

- sponsored -

- sponsored -

सोमवार की शाम कार पर सवार होकर लड़की पक्ष के लोग तिलक समारोह में भाग लेने गए थे। वहां से वापस लौटने के क्रम में खैरा आजम गांव के समीप हादसा हो गया। कार में चालक समेत कुल दस लोग सवार थे। इनमें बुचेयां कली टोला के 75 वर्षीय सूरज राम, तीन वर्षीय श्रेयांश कुमार एवं सीमावर्ती सिवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के डंगसी मठिया गांव के 22 वर्षीय शंकर कुमार की मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय सचिन कुमार, 19 वर्षीय गोविंद कुमार, 12 वर्षीया प्रीति कुमारी, 7 वर्षीया प्रियांशी कुमारी, 5 वर्षीया सिमरन कुमारी, 25 वर्षीय राजा कुमार एवं वैगन आर कार के चालक गोविंद कुमार बुरी तरीके से घायल हो गए हैं।

घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं प्रीति कुमारी एवं गोविंदा कुमार को चिंताजनक स्थिति में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद शादी की खुशियां गम में बदल गई है। पूरे गांव में मातमी माहौल कायम हो गया है।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.