गोपालगंज: हकाम गांव में मिला दुर्लभ प्रजाति का बर्न उल्लू, ग्रामीणों की उमड़ी भीड़
जख्मी हालात में पाए जाने के कारण पशु अस्पताल में कराया गया उल्लू का इलाज
गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के हकाम गांव में शनिवार की सुबह दुर्लभ प्रजाति का बर्न उल्लू जख्मी हालत में मिला। एक पैर से जख्मी उल्लू ठंड की वजह से कंपकंपा रहा था। गांव में दुर्लभ प्रजाति का उल्लू देखकर मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने पहले उल्लू को आग दिखाकर राहत पहुंचाई। उसके बाद प्रखंड मुख्यालय स्थित वन विभाग को सूचित किया गया। वहां वन विभाग की टीम आनन-फानन में पहुंच गई।
इसके बाद ग्रामीण मनीष ऋषि, हनी दुबे, अनिल सिंह, सोनू सिंह, सच्चिदानंद राय, राजेश कुमार, स्थानीय चौकीदार अजय कुमार समेत अन्य लोगों की उपस्थिति में उल्लू की दुर्लभ प्रजाति को अपने साथ लेकर वन विभाग की टीम वापस प्रखंड मुख्यालय लौट आई। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की उल्लू की प्रजाति उन्होंने पहले कभी नहीं देखी है। हालांकि उनकी अन्य प्रजाति भी धीरे-धीरे गांवों से विलुप्त हो रही है। वनरक्षी दिलीप कुमार ने बताया कि हकाम से लाया गया उल्लू रेड बर्न प्रजाति का है।
जख्मी होने के कारण उल्लू का इलाज पशु अस्पताल में पशु चिकित्सक के द्वारा किया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वन विभाग में रखा गया। इसकी सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी की गई। उन्होंने बताया कि ठंड की वजह से उल्लू उड़ने के दौरान गिरकर जख्मी हो गया होगा। फिलहाल वन विभाग में रखे गए जख्मी उल्लू की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पूरी तरीके से स्वस्थ हो जाने के बाद देर शाम बर्न उल्लू को दियारा इलाके के जंगलों में छोड़ दिया गया।