गोपालगंज: जिले में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल हुए 1796 अभ्यार्थियों के बीच एक साथ शनिवार को समारोह पूर्वक नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सभी अभ्यर्थियों ने सरकार के प्रति आभार जताया। बताया जाता है कि जिला मुख्यालय स्थित मिंज स्टेडियम में बीपीएससी द्वारा अनुसंशित शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण के लिए समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए बीपीएससी से अनुसंशित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। सबसे पहले संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर जिला पदधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी समेत अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद जिला पदाधिकारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पौधा देकर उनका स्वागत किया। इस कड़ी में अन्य अधिकारियों को भी पौधा देकर उनका स्वागत किया गया। समारोह में जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के अध्यक्षता में नियुक्ति पत्र का वितरण हुआ। नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर कुल 16 काउंटर बनाए गए थे। यहां क्रमवार तरीके से नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। संबंधित वर्ग और विषय सहित कोटि के अभ्यर्थी अपने-अपने काउंटरो पर कतारबद्ध होकर नियुक्ति पत्र प्राप्त किये। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। इससे पूर्व पटना के गांधी मैदान में विभिन्न जिले से पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इसका लाइव टेलीकास्ट मिंज स्टेडियम में उपस्थित शिक्षक अभ्यर्थियों को दिखया गया। शिक्षक अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गजों का संबोधन भी सुना।
समारोह के दौरान नवनियुक्त शिक्षकों के बीच काफी उत्साह देखा गया। वहीं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में जिला पदाधिकारी ने नव नियुक्त शिक्षकों के उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने का अपील किया। उन्होंने कहा कि जितने मेहनत व लग्न से सभी अभ्यर्थी सफलता हासिल किए हैं। उसी मेहनत व लग्न के साथ अपने दायित्वों की पूर्ति करेंगे तो अपने क्षेत्र में परचम लहराने का अवसर प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि ईमानदारी व मेहनत के बदौलत किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना जमालुद्दीन, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ रंजीत पासवान, डीपीओ राजन कुमार, ब्रजेश कुमार, मुकेश कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।