गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली है। घटना के बाद से आसपास के लोग सहमें हुए हैं। बताया जाता है कि हमीदपुर गांव के वार्ड संख्या नौ निवासी अजय सिंह फरीदाबाद में रहकर काम करते हैं। उनका पूरा परिवार फरीदाबाद में ही रहता है। गुरुवार की रात्रि कुहासे का फायदा लेकर चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ दिया। इसके बाद घर में रखे गए बक्से को आसानी से तोड़कर उसमें का सामान निकाल लिया।
शुक्रवार की सुबह जब आसपास के लोगों ने देखा तो गृह स्वामी को फोन पर चोरी की वारदात की जानकारी दी। इसके बाद गृह स्वामी अजय सिंह ने फोन पर बैकुंठपुर थाने की पुलिस को घर में चोरी होने की बात बताई। सूचना पाकर बैकुंठपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की। गृह स्वामी ने मॉर्निंग बिहार को फोन पर बताया कि घर में चार ताले लगाए गए थे। चोरों ने सभी ताले को तोड़ दिया है। उसके बाद घर के भीतर बक्से का ताला काटकर उसमें रखे गए बर्तन, चांदी का बिस्किट, कपड़ा, पंखा व घर में लगे मोटर की चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि वे हमीदपुर पहुंचने के लिए फरीदाबाद से निकल चुके हैं।
घर पहुंचने के बाद स्थानीय थाने में लिखित रूप से शिकायत करेंगे। उन्होंने बताया कि घर पहुंचने के बाद अन्य समानों की चोरी होने की भी सही जानकारी मिल सकेगी। उधर घटना के बाद से पुलिस की गश्ती पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों के अनुसार राजापट्टी कोठी स्थित पुलिस चेकपोस्ट की दूरी महज एक किलोमीटर से भी कम है। सड़क किनारे ही अजय सिंह का घर है। ऐसे में चोरी की घटना होने पर लोग जहां पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं अपने आप को असुरक्षित भी महसूस कर रहे हैं।