गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवां जोगी बाबा के समीप स्टेट हाईवे नब्बे पर शुक्रवार की सुबह वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। मृतक मठिया गांव के जीवनंदन भगत के पुत्र सहदेव भगत थे। घटना के संबंध में बताया गया कि सहदेव भगत दिघवा दुबौली बाजार से सुबह में साइकिल से घर लौट रहे थे। इस क्रम में जैसे ही वे जोगी बाबा के स्थान के समीप पहुंचे कि विपरित दिशा की तरफ से आ रही अनियंत्रित वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी।
आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से पीड़ित वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालांकि तत्काल इलाज के बाद चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति में उसे सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचते ही सहदेव भगत की मौत हो गई। वृद्ध की मौत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। सदर अस्पताल में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद सहदेव भगत के स्वजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए। स्वजन की चीख-पुकार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया।
सहदेव भगत का इकलौता पुत्र अर्जुन भगत रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। पिता की मौत की सूचना मिलते ही अर्जुन बाहर से घर के लिए चल पड़े हैं। दोपहर बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक की पत्नी को सौंप दिया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय ने बताया कि दुर्घटना में वृद्ध की मौत की सूचना मिली है। स्वजन की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद चालक के विरुद्ध प्राथमिकी की जाएगी।