Morning Bihar
News articles published in Bihar

खबर और हक़ीक़त:PATNA में हक़ीक़त से दूर खबर में Car चालक बनाया गया Media द्वारा कसूरवार देखें तय करे

0 642

- sponsored -

- sponsored -

पटना Live डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में सड़क हादसे का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। घटना रविवार सुबह की है। पटना के नागेश्वर कॉलोनी में एक चौराहे के पास एक कार चालक व बाइक सवार में टक्कर हो गई। बाइक चला रहा शख्स नीचे सड़क पर गिर गया। उसको चोट लग गई। पैरों ज्यादा चोट लगी। वो जल्दीबाजी उठकर खड़ा हुआ और कार चला रहे ड्राइवर शख़्स के पास पहुच और खुद के अस्पताल ले जाने की बात कही साथ ही बाइक ठीक कराने को कहने लगा। शख्स चुकी आसपास का ही रहने वाला है वो दबंगई दिखाते हुए पैसे देने तक आ पहुची। धीरे धीरे कार ड्राइवर और शख्स में हॉट टॉक हुई और बाइक वाले से उसे कुछ अपशब्द कह दिया बात बढ़ गई।

                 घायल शख्स ने कार चालक को रोकने के लिए गाड़ी की चाभी लेने की कोशिश की। स्टेयरिंग को पकड़ कर रखा। इस दौरान वहां काफी संख्या में लोग इक्कठा हो गए। इसी बीच बाइक वाले ने कार की चाभी निकलाने की फिर कोशिश की कार वाले ने विरोध किया तो शख़्स ने उससे दो-तीन घुसे जड़ दिए।खुद पर घुसे चलने लगे तो बचाने की कोशिश की इधर, सड़क पर खड़े लोग भी उसकी ओर बढ़ने लगे। खुद को घिरता देख घबराकर कार चालक ने कार आगे बढ़ा दी। लेकिन शख्स स्टेयरिंग पकड़ कर लटक गया। इस दौरान घायल व्यक्ति कार के साथ सड़क पर घिसटता चला गया और कुछ दूर जाकर गिरकर बेहोश हो गया।

- sponsored -

- sponsored -

             इस दौरान सड़क पर कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी तमाशा देखने के अलावा कार चालक और बाइक वाले के बीच विवाद और फिर मारपीट को सुलझाने की या बीच बचाव की कोशिश नही की।गनीमत यह रही कि कार सवार जिस दिशा में तेज़ी से कार चलाता हुआ भागा, उधर की सड़क आगे जाकर बंद हो जाती है।

कुछ स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति के परिवार वालों को हादसे की सूचना दी। पता चलते ही मौके पर उसके परिवार के लोग पहुंच गए। इस दौरान कार चालक कॉलोनी में ही छिपा था। परिवार वालों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे ढूंढ निकाला। फिर उसके साथ जमकर दुर्व्यवहार करते हुए लप्पड़ थप्पड़ किया गया।वहीं घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.