गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के दिघवा दुबौली में 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. ब्रजकिशोर नारायण सिंह उर्फ बाबू साहेब की 89वीं जयंती समारोह को लेकर तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। इसके लिए गांवों में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक की जा रही है। बैठक में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आवश्यक विचार विमर्श किया जा रहा है। रविवार को चमनपुरा गांव में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।
बैठक में पूर्व विधायक व जदयू के प्रदेश प्रवक्ता मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि जयंती समारोह में बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के 42 पंचायतों से कार्यकर्ता व ग्रामीण पहुंचेंगे। कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के मंत्री लेशी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार, मंत्री मदन सहनी, स्थानीय सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, विधायक शालिनी मिश्रा, पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा भी समारोह को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम में शामिल अतिथि, जदयू कार्यकर्ता व ग्रामीण बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली ब्लॉक रोड में पूर्व मंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। बिहार सरकार के मंत्री ब्रजकिशोर बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालेंगे। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष नौशाद अली, वीरेंद्र सिंह, शंभूनाथ सिंह, मुन्ना सिंह, संतोष दास, सोनु कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, रमेश सिंह, जिला परिषद सदस्य सुनील सिंह, विजय दास, सत्यदेव सिंह, राजकिशोर सिंह, डॉ. प्रिंस कुमार, अभय पांडेय, मुन्ना खान सहित कई लोग मौजूद रहे।