गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में बुधवार की सुबह बिजली का करंट लगने से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। मृत होरिल प्रसाद का शव पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया गया कि होरिल प्रसाद सुबह में शौच के लिए घर से बाहर निकले थे। इस बीच बिजली के पोल से स्पर्श होने की वजह से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। कुछ देर बाद होरिल प्रसाद जब घर नहीं लौटे तो पर जिन्होंने खोजबीन शुरू कर दी।
इस बीच गांव से बाहर खेत में वे मृत अवस्था में पाए गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय ने सब इंस्पेक्टर सुमन सौरभ को जांच के लिए प्यारेपुर भेजा। पुलिस ने प्रथम दृष्टया बिजली का करंट लगने से हुई मौत का मामला बताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। इस मामले में मृत वृद्ध के परिजनों की ओर से अब तक लिखित आवेदन नहीं मिल पाया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया जाएगा। उधर बिजली कंपनी के कनीय अभियंता प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि वृद्ध की मौत बिजली के पोल के स्पर्श से हुई है या नहीं। इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के दौरान यदि मामला सही पाया गया तो संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उधर घटना के बाद मृत वृद्ध के स्वजन में कोहराम मच गया है। आसपास के लोग मृतक के स्वजन को सांत्वना दे रहे थे।