Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: पूजा पंडाल के सामने हुई भगदड़ मामले की होगी जांच, जानें डीएम-एसपी ने क्या कहा

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा राजा दल जैसे बड़े पंडालों को बड़े मैदान में स्थापित करने की जरूरत

0 1,633

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: शहर के स्टेशन रोड में स्थापित राजा दल पूजा पंडाल के सामने हुई भगदड़ मामले की जांच होगी। इसके लिये टीम का गठन किया जाएगा। एडीएम के अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया जा चुका है। जांच में सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल में कैद वीडियो का सहारा लिया जाएगा। सभी पूजा समितियों के साथ एक बैठक की गई। इस दौरान डीजे को पूर्णतः नहीं बजाने का निर्णय लिया गया। यह बातें डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समाहरणालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शाम में ट्रेनों से भी भारी संख्या में लोग दशहरा मेला देखने शहर में पहुंच गए। अनियंत्रित भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। इस दौरान एक बच्चा भीड़ में दब गया। उसे बचाने के चक्कर में दो महिलाएं भी भीड़ की शिकार हो गई। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सड़कें चौड़ी हैं बावजूद इसके मेले में छोटी-छोटी दुकानें जाम की स्थिति उत्पन कर देती हैं। इन दुकानों को लगाने के लिए पूजा पंडाल से अलग जगह दी जाएगी। ताकि उसपर निर्भर लोग अपनी रोजी रोटी का कार्य कर सकें। इससे मेला में आने वाले लोगों को भोजन भी मुहैया हो सकेगी। उन्होंने कहा कि मेला में आने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या उत्पन होने पर जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की सलाह दी जा रही है। किसी का बच्चा गुम होने की स्थिति में वह सदर अस्पताल में पहुंचकर अपने बच्चे से मिल सकते हैं। इसके लिए सदर अस्पताल में एक कमरा चिन्हित कर टीम को लगाया गया है।

- sponsored -

- sponsored -

वहीं भुलेंटियर को बैच लगाकर ही अपने जगह पर रहने का निर्देश दिया गया है। मेले में तैनात एनसीसी और स्काउट गाइड के बच्चों की संख्या बढ़ा दी गई है। दशहरा मेले में भ्रमण करने वाले लोगों के लिए रुट चाट तैयार किया गया है। इसके आधार पर ही लोग मेले में भ्रमण कर सकेंगे। इसके अलावे मेला में भंडारा करने वाले लोगों को खुले मैदान में भंडारा करने के लिए आगाह किया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि राजा दल जैसे बड़े पंडालों को बड़े मैदान में स्थापित करने की जरूरत है। ज्ञातव्य हो कि सोमवार की देर शाम चीनी मिल रोड में स्थापित राजा दल के पूजा पंडाल के सामने भगदड़ में दो महिला समेत एक बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए थे।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.