Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: दशहरा मेला देखने गए युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार की घटना, मामले की जांच में जुटी पुलिस

0 2,915

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: दशहरा मेला देखने गए युवक पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरीके से घायल कर दिया गया। घटना सोमवार की देर शाम की बताई जा रही है। बताया जाता है कि जिले अंतर्गत उचकागांव थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव निवासी कमलेश पांडेय के पुत्र विनीत पांडेय अपने दोस्तों के साथ दशहरा मेला देखने नवरात्रि के नवमी तिथि को शाम में निकले थे। इस क्रम में वे मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार पहुंचे। उन्होंने दशहरा मेले में अभी घूमने का शुरुआत ही किया था, कि इसी बीच पीछे से अज्ञात युवकों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।

- sponsored -

- sponsored -

घटना के बाद वे जोर से चिल्लाए। इसपर साथ में मेला घूमने गए दोस्तों ने पीछे मुड़ के देखा तो उनपर चाकू से हमला कर कुछ युवक भाग रहे थे। दोस्तों ने हमलावरों का पीछा किया। हालांकि बाइक सवार हमलावर भागने में सफल हो गए। उसके बाद आनन-फानन घायल युवक विनीत पांडेय को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। तत्काल इलाज के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। यहां स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीड़ित युवक ने बताया कि मोबाइल में क्रिकेट मैच देखते हुए मेला के तरफ बढ़ रहे थे।

इसी क्रम में कुछ लड़के आये व ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिए। अभी हम कुछ समझ पाते तबतक वे भागने लगे। पीड़ित युवक ने यह भी बताया कि हमलावरों का चेहरा देखकर पहचान लेंगे। परंतु नाम पता नहीं जानते हैं। बगल में ही पुलिस की तैनाती थी। पुलिस को चाकू लगने की बात बताने पर वे उल्टा फटकार लगा दिए। उधर घटना की सूचना पर सदर अस्पताल में पहुंचकर इलाज के दौरान सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रांजल ने घटना की जानकारी ली।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.