गोपालगंज: जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन रोड में स्थापित राजा दल पूजा पंडाल के सामने सोमवार की देर शाम अचानक भगदड़ मच गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में धूमधाम से दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है। शहर के कई जगहों पर भव्य पंडालों का निर्माण कर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। नवमी तिथि को शाम के समय शहर में दशहरा मेला देखने वाले लोगों की भीड़ बढ़ गई। इस बीच स्टेशन रोड में स्थापित राजा दल पूजा पंडाल के सामने अनियंत्रित भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई।
इस हादसे में दो बुजुर्ग महिला समेत एक बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे में दो बुजुर्ग महिला समेत एक बच्चे की मौत हो गई। मृतकों में कुचायकोट प्रखंड अंतर्गत सासामुसा गांव निवासी रविन्द्र साह की 55 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी, नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी स्व. भोज शर्मा की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी व मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सनाह गांव निवासी दिलीप राम के पांच वर्षीय पुत्र आयुष कुमार शामिल हैं। इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। करीब 20 लोग इस हादसे में घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार यहां से चिंताजनक स्थिति में आठ लोगों को तत्काल इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद तत्काल पूजा पंडाल में दर्शन पर रोक लगा दिया गया। इसके साथ ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। कुछ ही देर में पुलिस बल के सहयोग से भीड़ को नियंत्रित कर लिया गया। थोड़ी ही देर में सदर अस्पताल में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी व पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात तथा सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार समेत कई अधिकारियों ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
उधर घटना की खबर मिलने के बाद मृतकों के स्वजन सदर अस्पताल पहुंच गए। देर रात्रि तक अस्पताल परिसर में चीख पुकार मची रही। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला परिषद अध्यक्ष सुबाष सिंह ने सदर अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित स्वजन को ढांढस बंधाया। उन्होंने अस्पताल में इलाजरत घायल लोगों का भी हाल जाना। इसके अलावे देर रात्रि तक नेताओं के अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।