गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के हकाम गांव निवासी संत लाल बाबा ने योगी बाबा के स्थान के पास अपने सीने पर 51 कलश स्थापना कर अपने हठ योग का दुर्गा पूजा में प्रदर्शन किया है। योगी बाबा का स्थान थावे-छपरा रेलखंड के समीप हकाम पंचायत स्थित एक सुनसान जगह पर है। इन दिनों यहां काफी श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होने से यह स्थान विशेष रमणीक बना हुआ है। यहां धरती से ऊपर बांस के झूलते मचान पर लेटे लाल बाबा ने अपने सीने पर 51 कलश रखकर दुर्गा पूजा में माता जी की आराधना की शुरुआत की है।
लाल बाबा हकाम गांव के मझली पट्टी निवासी हैं। ये विगत चार वर्षों से लगातार अपने सीने पर विभिन्न प्रकार से कलश स्थापना करते आ रहे हैं। इस बार प्रत्येक वर्ष से कुछ अलग तरह से सोंच कर अपने सीने पर एक पर एक रखकर 51 कलश को स्थापित किया है। रविवार को छात्र ओजस अर्श व उत्सव कुमार ने बाबा को नमन कर आशीर्वाद लिया। वहीं पुरे दिन काफी संख्या में महिला-पुरुषों की भीड़ देखते बनी। ग्रामीणों ने बताया कि नवमी तिथि को यहां विराट मेला का आयोजन होता है। यहां दिनभर दर्शनार्थी व श्रद्धालुओं की भीड़ जमी रहती है।
संत लाल बाबा ने बताया कि यह ऋषि मुनियों की धरती है। अपने को सनातन धर्म के प्रबल अनुयायी बताते हुए कहा कि वे समाज के प्रत्येक लोगों की सुखी व स्वस्थ जीवन, विश्व शांति एवं सर्व जन हिताय की प्रार्थना लिए दशहरा में माताजी से प्रार्थना करते हैं। सहयोगी के रूप में मौके पर हकाम गांव निवासी शिक्षक ब्रजकिशोर सिंह, अनिल कुंवर, भागीरथ राय, विनय सिंह, रामायण साह, रामधनी साह, लक्ष्मण दास, पुटुन कुमार सिंह, उदय शंकर सिंह, संदीप यादव, हसमुल्लाह अंसारी, मंजीत राम, मंजू देवी, रोशनी कुमारी, टुनटुन कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य लोग जमे हुए हैं।