रंजीत कुमार मिश्र, पंचदेवरी (गोपालगंज): मामला स्थानीय प्रखंड के पांचदेवरी गांव का है , जहां पर बुधवार की सुबह के लगभग 9:00 बजे इसी गांव में अपने सास से मिलने आए एक दामाद की जान चली गई। बताया जा रहा है कि गांव के ही स्वर्गीय शिववचन शर्मा के दामाद उनकी पत्नी यानि अपनी सास तपेश्वरी देवी को देखने सोलह अक्टूबर को आए थे। तपेश्वरी देवी का पैर टूट जाने के कारण वह अपनी पत्नी सुमंती देवी के साथ रहकर उनका देखभाल कर रहे थे ।
बताया जा रहा है कि तपेश्वरी देवी के मकान के ऊपर से 11000 वोल्ट का तार गुजरा हुआ था। तार के नीचे एक जंगली पेड़ था जिसकी छांव के नीचे वह बैठे थे, जैसे ही उन्होंने पेड़ पर हाथ रखा कि 11000 वोल्टेज का संचार उनके शरीर में हो गया और वे वहीं तड़पकर मर गए। इसके बाद ग्रामीणों ने शव को पंचदेवरी बाजार के मुख्य चौराहे पर रखकर सड़क जाम कर दिया।
घंटों जद्दोजहद के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों के समझाने के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए। उसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया। भोरे प्रखंड के वासुदेव गांव के 45 वर्षीय नागेंद्र शर्मा बताए जा रहे हैं। इस घटनाक्रम से पूरे प्रखंड में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है, तो वहीं पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।