गोपालगंज: जिले की कुचायकोट पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस बरामद कर बड़ी कार्रवाई की है। वाहन जांच के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम खेरेटिया के पास से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विकास कुमार (पिता- पारस राय, निवासी- पुरखास, थाना- गोपालपुर, जिला- गोपालगंज) के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल, एक देशी कट्टा और 05 जिंदा कारतूस बरामद किए। फिलहाल अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क एवं संलिप्तता की गहन जांच जारी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध हथियारों की रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह सफलता मिली है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
गोपालगंज पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने टीम की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।