Morning Bihar
News articles published in Bihar

स्टेट हाईवे नब्बे के किनारे देर शाम पुलिस द्वारा जप्त ट्रक में लगी आग, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

मौके पर अग्निशमन दल के कर्मियों ने आग पर पाया काबू, खेत में अचानक लग गई थी आग, देखते ही देखते आग ने अपने आगोश में ट्रक को लिया

0 117

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली ब्लॉक मोड़ के समीप स्टेट हाईवे 90 के किनारे शुक्रवार की देर शाम ट्रक में अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटों के बीच जलते ट्रक को देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर स्टेशन बैकुंठपुर को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल के कर्मी कपिल कुमार, किरण कुमारी एवं विकास कुमार मौके पर पहुंचे। तत्काल आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महम्मदपुर थाना स्थित अग्निशमन दल को बुलाया गया। दोनों थानों के अग्निशमन दल के कर्मियों के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

- sponsored -

- sponsored -

बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर के समीप बालू से लदी लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पिछले वर्ष स्टेट हाईवे 90 के किनारे पलट गई थी। इसे पुलिस ने वहीं पर जब्त कर लिया था। जब्त किए गए ट्रक के जलने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की माने तो जिस जगह ट्रक पलटा था। उससे कुछ दूरी पर खेत में अचानक आग की लपटें उठने लगी। देखते देखते आग की लपटों ने ट्रक को अपने आगोश में ले लिया। हादसे की भैया बात को देखते हुए स्थानीय लोग भी सहम गए थे। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप भी था। जिससे लोगों का भय बढ़ता जा रहा था। लेकिन अग्निशमन दल की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.