गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली ब्लॉक मोड़ के समीप स्टेट हाईवे 90 के किनारे शुक्रवार की देर शाम ट्रक में अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटों के बीच जलते ट्रक को देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर स्टेशन बैकुंठपुर को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल के कर्मी कपिल कुमार, किरण कुमारी एवं विकास कुमार मौके पर पहुंचे। तत्काल आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महम्मदपुर थाना स्थित अग्निशमन दल को बुलाया गया। दोनों थानों के अग्निशमन दल के कर्मियों के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर के समीप बालू से लदी लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पिछले वर्ष स्टेट हाईवे 90 के किनारे पलट गई थी। इसे पुलिस ने वहीं पर जब्त कर लिया था। जब्त किए गए ट्रक के जलने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की माने तो जिस जगह ट्रक पलटा था। उससे कुछ दूरी पर खेत में अचानक आग की लपटें उठने लगी। देखते देखते आग की लपटों ने ट्रक को अपने आगोश में ले लिया। हादसे की भैया बात को देखते हुए स्थानीय लोग भी सहम गए थे। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप भी था। जिससे लोगों का भय बढ़ता जा रहा था। लेकिन अग्निशमन दल की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया।