गोपालगंज: शिक्षा जगत के लिए गर्व का क्षण तब आया जब सेंट्रल पब्लिक स्कूल (आवासीय) दिघवा दुबौली के संस्थापक सुरेश सिंह को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इस उपाधि के उपलक्ष्य में सोमवार को विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने विशेष सम्मान सभा का आयोजन किया।
बच्चों ने अपने प्रिय संस्थापक का फूल-मालाओं से स्वागत कर अभिनंदन किया। समारोह में सभी ने सुरेश सिंह को “डॉ. सुरेश सिंह” कहकर संबोधित करते हुए उनकी उपलब्धि पर गर्व जताया।
यह सम्मान समारोह पटना के होटल विजयातेज क्लार्क्स इन, पी एंड एम मॉल में आयोजित हुआ था, जहां भारत वर्चुअल यूनिवर्सिटी फॉर पीस एंड एजुकेशन और अविका एडवर्सिटी द्वारा उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कुमार राजेश ने की, जबकि अविका एडवर्सिटी के निदेशक डॉ. चंदन कुमार झा और मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता बिंदु दारा सिंह उपस्थित रहे।
इस उपलब्धि से बैकुंठपुर समेत पूरे गोपालगंज जिले में हर्ष की लहर दौड़ गई है। लोग इसे शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि मानते हुए श्री सिंह को बधाई दे रहे हैं।