Morning Bihar
News articles published in Bihar

सारण: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने की साजिश नाकाम, लग्जरी कार समेत कई उपकरण जप्त

खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदाई बाग स्थित पानी टंकी के पास से छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक लग्जरी कार समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण किया जप्त, सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई, मचा हड़कंप

0 347

- sponsored -

- sponsored -

सारण: सारण जिले में बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। गुरुवार को सारण पुलिस ने एक लग्जरी कार समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त कर लिया है। बताया जाता है कि बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा 24 सितंबर एवं एक, सात व 15 अक्टूबर को होना तय है। एक सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारी में परीक्षार्थी जुटें हुए हैं। परिक्षा से पूर्व सेटिंग करने वाला गिरोह भी सक्रिय है।

- sponsored -

- sponsored -

उधर पुलिस किसी भी सूरत में धांधली न हो सके, इसके लिए लगातार कार्य कर रही है। इसी बीच सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदाई बाग स्थित पानी टंकी के पास कुछ लोगों द्वारा आगामी सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने एवं नौकरी दिलवाने का ठेका लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत कई सामानों के साथ इकट्ठा होने की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच गई। हालांकि पुलिस की गाड़ी देख फर्जीवाड़ा करने वाले लोग वहां से भाग निकले।

इस दौरान पुलिस ने उस जगह से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी, 10 वॉकी-टॉकी, 19 रेडियो वॉकी-टॉकी बैट्री, 30 ब्लूटूथ, 20 वॉकी टॉकी स्टैंड, 30 केबल सहित चार्जर, 55 वॉच बैट्री, 28 असेंबल किया हुआ डिवाइस, चार हॉकी स्टिक, एक चाकू, दो मोबाइल समेत विभिन्न विद्यालयों का नाम लिखा हुआ एक पेपर बरामद कर लिया। पुलिस के इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। छापेमारी दल में एसआई स्वर्ण सुप्रिया व एसआई राजकुमार झा समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी कर इस गिरोह में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.