Morning Bihar
News articles published in Bihar

सतर्क रहें! डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव को लेकर गोपालगंज में अलर्ट जारी

बरसात में बढ़ा डेंगू-चिकनगुनिया का खतरा, बचाव ही है सबसे बड़ा उपाय

0 41

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: बरसात का मौसम आते ही डेंगू और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसी को देखते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, गोपालगंज ने लोगों को सतर्क रहने और बचाव के उपायों को सख्ती से अपनाने की अपील की है।

बीमारियों के लक्षण

डेंगू और चिकनगुनिया में तेज बुखार, जोड़ों व मांसपेशियों में असहनीय दर्द, आंखों के पीछे दर्द, उल्टी-मितली, मसूड़ों या नाक से खून आना और अत्यधिक थकान जैसी दिक्कतें सामने आती हैं। विशेषज्ञों ने कहा है कि ऐसे लक्षण दिखते ही मरीज को तुरंत नजदीकी अस्पताल या चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।

बचाव ही सबसे बड़ा इलाज

दिन और रात दोनों समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

मच्छर भगाने वाली क्रीम/स्प्रे का उपयोग नियमित करें।

पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें और घर-आसपास सफाई रखें।

- sponsored -

- sponsored -

गमला, कूलर, टायर, बोतल, डिब्बा आदि में पानी जमा न होने दें।

पानी की टंकियों और जलभराव वाली जगहों को साफ करें, गंदगी पर कीटनाशक दवाएं छिड़कें।

जमे पानी पर मिट्टी का तेल डालें।

बीमार पड़ते ही तुरंत डॉक्टर से इलाज कराएं, खुद से दवा लेने से बचें।

विशेष चेतावनी

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि डेंगू बुखार में एस्पिरिन और ब्रूफेन जैसी गोलियों का इस्तेमाल घातक साबित हो सकता है। सुरक्षित इलाज के लिए सिर्फ पैरासिटामोल का उपयोग करें।

जिला स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि थोड़ी-सी सावधानी और समय पर इलाज से डेंगू व चिकनगुनिया से पूरी तरह बचाव संभव है।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.