वैशाली: समारोह आयोजित कर निवर्तमान बीडीओ को विदाई देने के साथ ही नए बीडीओ का किया गया स्वागत
एक तरफ स्थानांतरित बीडीओ को बुके, गुलदस्ता, अंगवस्त्र व माला से सम्मानित कर किया गया उपहार प्रदान, वहीं दूसरी तरफ नए बीडीओ को बुके व गुलदस्ता देकर किया गया स्वागत
VAISHALI: हाजीपुर में जिला मुख्यालय के समीप डाक बंगला रोड स्थित क्राउन बैंक्वेट हॉल के सभागार में हाजीपुर के निवर्तमान बीडीओ अमित कुमार अमन के पटना मुख्यालय स्थानांतरण के उपरांत समारोह आयोजित कर बिदाई दी गई। इसके साथ ही नए बीडीओ अशोक कुमार का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। प्रखंड प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के देखरेख में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान स्थानांतरित बीडीओ को बुके, गुलदस्ता, अंगवस्त्र व माला से सम्मानित कर उपहार प्रदान किया गया।
वहीं दूसरी तरफ नए बीडीओ को बुके व गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। मौके पर अधिकारियों ने बीडीओ अमित कुमार अमन के साथ किए गए कार्य व अनुभवों की सराहना करते हुए उन्हें परिश्रमी एवं लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सदैव प्रयत्नशील व कर्मठ बताया। उपस्थित लोगों ने उनके सुखद भविष्य की कामना करते हुए तरक्की के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं निवर्तमान बीडीओ ने सदर प्रखंड में अपने कार्यकाल के दौरान अनुभव और यादों को साझा करते हुए कहा कि यहां के लोगों से जो प्यार मिला वह जीवन भर यादगार बना रहेगा।
नवपदस्थापित बीडीओ ने कहा कि पंचायत की सभी योजनाओं का लाभ गांव के हर व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिये समर्पित भाव से कार्य किया जाएगा। सभी सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर बीपीआरओ सत्येंद्र सिंह, प्रखंड प्रमुख जयललिता देवी, उप प्रमुख नंदकिशोर सिंह तथा सदर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा उपस्थित रहे।