वैशाली: जिले अंतर्गत सराय थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का महज 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि सराय थाना क्षेत्र के पीरु मलाही गांव के समीप दो बाइक पर सवार अपराधियों ने शनिवार की शाम राजेपुर बेरई गांव निवासी अनीष कुमार रंजन व उनकी मां से फायरिंग करते हुए मंगलसूत्र एवं कान की टॉप्स लूट लिया था। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई।
इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी कर छानबीन करने लगी। हालांकि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने हाजीपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया। पुलिस टीम ने महज 24 घंटे के भीतर ही लूट के समान के साथ पिता पुत्र समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में सराय थाना क्षेत्र के सराय बाजार निवासी सुमित कुमार, अरुण गुप्ता, इसी थाना क्षेत्र के सराय ठाकुरबारी रोड निवासी रौशन कुमार एवं सराय बाजार निवासी मनीष कुमार तथा महुआ थाना क्षेत्र के शम्भोपट्टी गांव निवासी पंकज कुमार शामिल हैं।
कांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक लूटा हुआ फोन, दो अन्य मोबाइल, एक सोने का कान का टॉप्स, एक मंगलसूत्र सहित घटना में उपयोग किए गए एक बाइक को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।