विधानसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज पुलिस सतर्क, समीक्षा बैठक में दिए दिशा-निर्देश
विधानसभा चुनाव 2025 की सुरक्षा पर मंथन, अफसरों को मिले निर्देश, सुरक्षित व निष्पक्ष कराने को पुलिस ने कसी कमर
गोपालगंज: आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने की तैयारी में गोपालगंज पुलिस प्रशासन जुट गया है। इसी क्रम में पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण रेंज (छपरा) नीलेश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित की संयुक्त अध्यक्षता में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी शामिल हुए। अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने, मतदाताओं में विश्वास जगाने तथा किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस उप-महानिरीक्षक ने स्पष्ट कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और इसे निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया। साथ ही चुनावी अवधि में गश्त, फ्लैग मार्च और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक गोपालगंज ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या अराजकता फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस बल जनता के प्रति जवाबदेह है और मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने का वातावरण उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है।
इस बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी थानों में विशेष नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेंगे और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सख्ती से किया जाएगा। गोपालगंज पुलिस ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि “आपकी सुरक्षा और लोकतंत्र की मर्यादा की रक्षा” सर्वोच्च प्राथमिकता है।