Morning Bihar
News articles published in Bihar

मुख्यमंत्री ने दिया पेंशनधारियों को बड़ी सौगात, 1263 करोड़ से अधिक की राशि डीबीटी से हस्तांतरित

0 13

- sponsored -

- sponsored -

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत राज्य के 1 करोड़ 13 लाख से अधिक पेंशनधारियों को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने लाभुकों के खाते में 1263 करोड़ 95 लाख रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से हस्तांतरित की।

अगस्त माह की पेंशन राशि के रूप में प्रत्येक पेंशनधारी के खाते में 1100 रुपये अंतरित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया गया है कि पेंशन राशि समय पर लोगों तक पहुंचे, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग को हर माह की 10 तारीख तक पिछले माह की पेंशन राशि लाभुकों के खाते में भेजने का निर्देश दिया गया है।

- sponsored -

- sponsored -

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी पात्र पेंशनधारी योजना से वंचित न रह जाए। इसके लिए जिला और प्रखंड स्तर पर विशेष निगरानी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि सरकार ने जून माह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में वृद्धि की है, जिससे समाज के कमजोर वर्गों को अतिरिक्त सहूलियत मिल रही है।

उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर और जरूरतमंद तबकों की सुरक्षा व सम्मान हमारी प्राथमिकता है। सरकार निरंतर इस दिशा में काम कर रही है और पेंशन योजनाओं के साथ अन्य सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी पात्र लाभुकों तक समय पर पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.