Morning Bihar
News articles published in Bihar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण को दी 1203 करोड़ की सौगात, 27 योजनाओं का शिलान्यास

0 35

- sponsored -

- sponsored -

सारण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के दौरान सारण जिले की जनता को बड़ी सौगात दी। कुल ₹1203.81 करोड़ की लागत से 27 महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास एवं कार्यारंभ कर विकास को नई रफ्तार देने का संकल्प दोहराया।

इन योजनाओं में छपरा ग्रिड उपकेंद्र और 132 केवी संचरण लाइन का निर्माण, रिकंडक्टरिंग कार्य, साथ ही एकमा-मशरख पथ, एनएच-19 के छपरा सेक्शन पथ, एकमा-डुमाईगढ़ पथ तथा खैरा-बिन टोलिया पथ का चौड़ीकरण प्रमुख हैं। इसके अलावा एकमा, शीतलपुर और मशरख ग्रिड उपकेंद्रों में कुल पांच लाइन ‘बे’ का निर्माण भी शामिल है।

- sponsored -

- sponsored -

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से विद्युत संरचना सुदृढ़ होगी, यातायात व्यवस्था सुगम होगी और सारण के लोगों को व्यापक लाभ मिलेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को रिकॉर्ड समय में स्वीकृति देकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। राज्य सरकार जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रतनपुर बिन टोलिया में पेंशनधारियों, जीविका दीदियों और अन्य लाभुकों से संवाद किया तथा उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि सरकार योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

सारण की जनता के लिए यह ऐतिहासिक दिन साबित हुआ, जब एक ही मंच से 1200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का कार्यारंभ हुआ। विकास की यह नई सौगात जिले को नई ऊर्जा और प्रगति की दिशा में आगे ले जाएगी।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.