गोपालगंज: अशोक सम्राट परिसर में आज “माँ का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान” प्रतिकार सभा का आयोजन हुआ। सभा में NDA के दिग्गज नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मातृशक्ति के सम्मान एवं सनातन संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया।
इस मौके पर सदर विधायक श्रीमती कुसुम देवी, बरौली विधायक रामप्रवेश राय, विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू, जिला पार्षद सदस्य ओमप्रकाश सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पिंटू श्रीवास्तव, भाजपा जिला महामंत्री प्रशांत कुमार उर्फ राजू सिंह, दीपक कुमार ‘दीपू’, राजू चौबे, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह, मुखिया प्रमोद गुप्ता और राजेश सहनी समेत बड़ी संख्या में NDA नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
सदर विधायक कुसुम देवी ने अपने संबोधन से स्पष्ट संदेश दिया कि “जो माँ का करेगा अपमान, उसका प्रतिकार पूरे हिंदुस्तान में होगा। वहीं बरौली विधायक रामप्रवेश राय ने हुंकार भरते हुए कहा कि यह केवल एक आंदोलन नहीं, बल्कि भारत की आस्था, संस्कृति और मातृशक्ति की मर्यादा की रक्षा का संकल्प है।
वहीं विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू ने कहा कि सभा स्थल पर उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि गोपालगंज की जनता किसी भी कीमत पर सनातन संस्कृति और माँ के सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी।