Morning Bihar
News articles published in Bihar

महावीरी अखाड़ा-जुलूस को लेकर सतर्क हुई गोपालगंज पुलिस, एसपी ने बरौली थाने का किया निरीक्षण

0 13

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: जिले में विधि-व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने शुक्रवार को बरौली थाना का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, अभिलेखों तथा थाने के दैनिक कार्यों की गहन समीक्षा की और वहां पदस्थापित पुलिसकर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसपी ने थानेदार को स्पष्ट निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र में गश्ती को और प्रभावी बनाया जाए तथा किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल अंकुश लगाया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करना पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।

- sponsored -

- sponsored -

निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने आगामी महावीरी अखाड़ा एवं जुलूस को लेकर संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की बारीकियों का जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों और धार्मिक आयोजनों के समय किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक तत्वों की गतिविधि को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने पुलिस बल को निर्देशित किया कि जुलूस मार्ग पर अतिरिक्त गश्ती दल तैनात रहें, भीड़ प्रबंधन में पूरी सजगता बरती जाए तथा आमजन को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया जाए।

गोपालगंज पुलिस ने जिलेवासियों को आश्वस्त किया है कि शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए प्रशासन हर स्तर पर सक्रिय है। पुलिस का उद्देश्य न केवल अपराध नियंत्रण है, बल्कि जनता में विश्वास कायम रखना भी है।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.