महावीरी अखाड़ा जुलूस को लेकर गोपालगंज पुलिस की पहल, शांति समिति बैठक में दिए दिशा-निर्देश
गोपालगंज: आगामी महावीरी अखाड़ा जुलूस को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से गोपालगंज पुलिस ने सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की। हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता में मीरगंज थाना परिसर तथा सदर-2 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता में महम्मदपुर थाना परिसर में बैठक हुई।
बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग, समाजसेवी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने महावीरी अखाड़ा के जुलूस मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था और शांति-सौहार्द बनाए रखने को लेकर सभी उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील की।
अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों और धार्मिक आयोजनों में सभी समुदायों की सहभागिता से ही जिले में अमन-चैन कायम रह सकता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और छोटी से छोटी जानकारी भी तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया। गोपालगंज पुलिस ने विश्वास दिलाया कि जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी और हर नागरिक की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।