भोरे थाने की कार्रवाई: 04 अभियुक्तों के खिलाफ इश्तिहार तामिला, फरार अपराधियों पर शिकंजा कसने की कवायद तेज
गोपालगंज: कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और फरार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गोपालगंज पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में भोर थाना पुलिस ने रविवार को माननीय न्यायालय से निर्गत आदेश के तहत कुल 04 इश्तिहारों का विधिवत तामिला किया।
थाना पुलिस टीम ने फरार आरोपियों के घरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर इश्तिहार चस्पा कर कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया। पुलिस ने साफ किया है कि न्यायालय से जारी आदेश का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार करने की दिशा में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इश्तिहार तामिला की इस कार्रवाई से फरार अभियुक्तों पर दबाव बढ़ा है और अब शीघ्र ही गिरफ्तारी भी होगी।
गोपालगंज पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा ताकि आमजन को सुरक्षित माहौल मिल सके।