भागलपुर: टॉप-10 अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी व उसके तीन साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिले के चर्चित अमरेंद्र कुमार सिंह हत्याकांड में नामजद अभियुक्त थे सभी गिरफ्तार अपराधी, एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर प्लेट के स्कॉर्पियो तथा चार मोबाइल फोन बरामद
भागलपुर: जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल एक कुख्यात अपराधी व उसके तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में कुख्यात वांछित अपराधी व बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज गांव निवासी लक्ष्मीकांत यादव उर्फ टन्डो यादव के पुत्र अजीत यादव उर्फ करकू यादव एवं उमाकांत यादव तथा बांका जिले अंतर्गत बांका थाना क्षेत्र के चक्कोडीह गांव निवासी दिनेश यादव के पुत्र अमर यादव तथा जैकी यादव शामिल हैं।
एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष 20 सितंबर को हुई चर्चित अमरेंद्र कुमार सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार सभी अपराधी शामिल थे। इनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि उक्त अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए सिटी एसडीपीओ अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने कुख्यात अजित यादव उर्फ करकु यादव को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से हत्याकांड में प्रयोग किये गए एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर प्लेट का स्कॉर्पियो तथा चार मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी अपराधी अमरेंद्र कुमार सिंह हत्या कांड में नामजद अभियुक्त होने के साथ-साथ कई अन्य गंभीर मामलों में भी वांछित हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।