भागलपुर: जन शिकायत सुनवाई कार्यक्रम के तहत एसएसपी आनंद कुमार ने पीड़ितों की फरियाद सुनी। इस दौरान एसएसपी द्वारा संबधित थानों के थानाध्यक्षों को अविलंब कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बताया जाता है, कि प्रत्येक कार्य दिवस को आयोजित होने वाले जन शिकायत सुनवाई कार्यक्रम के तहत एसएसपी आनंद कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पीड़ितों की फरियाद सुनी।
इस दौरान जिले के अलग-अलग थान क्षेत्रों से आये फरियादियों ने अपनी समस्याओं से वरीय पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। इस दौरान पीड़ितों की समस्याओं को सुनने के बाद एसएसपी ने कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निपटारा कर दिया। इसके अलावे कई मामलों में सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
वहीं कई मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना के थानाध्यक्षों को त्वरित निवारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कार्यों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जनता के साथ फ्रेंडली रहने एवं उनके छोटी बड़ी सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसका त्वरित समाधान करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया।