गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव में सोमवार को बिजली का करंट लगने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृत अधेड़ 50 वर्षीय नंदकिशोर राय थे। नंदकिशोर राय की भतीजी की शादी 21 मई को होनी है। इसमें शामिल होने के लिए वे दो दिन पहले ही पूरे परिवार के साथ असम से घर आए थे। सुबह में कथा मटकोर का कार्यक्रम था। मंडप छाजन का काम चल रहा था। तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। सभी लोग काम छोड़कर घर में छुपने जा रहे थे। इसी क्रम में नंदकिशोर राय को बिजली का करंट लग गया। चिंताजनक की स्थिति में उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालांकि देखते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नंदकिशोर राय की मौत के बाद खुशी का माहौल गम में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि नंदकिशोर राय के स्वजन की ओर से लिखित आवेदन दिए जाने के बाद युडी कांड दर्ज किया जाएगा। उधर नंदकिशोर राय की मौत के बाद भाई कामेश्वर राय, सिपाही राय, गिरधारी राय, चचेरे भाई व पुर्व जिला पार्षद विजय बहादुर यादव, पत्नी अंजिता देवी, बेटा मंजीत कुमार, बेटी पुष्पा कुमारी सहित अन्य स्वजन का रो- रोकर बुरा हाल था।