Morning Bihar
News articles published in Bihar

बैकुंठपुर सीट पर सियासी गर्माहट, भाजपा-जदयू आमने-सामने, राजग में सीट बंटवारे पर टिकी निगाहें

2020 की हार का सबक या दोहराव? बैकुंठपुर में भाजपा-जदयू की तकरार से विपक्ष खुश

0 418

- sponsored -

- sponsored -

नीरज कुमार सिंह, बैकुंठपुर (गोपालगंज): बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच बैकुंठपुर विधानसभा सीट सियासत का हॉटस्पॉट बन गई है। राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के भीतर सीट बंटवारे की कवायद ने यहां का माहौल और भी रोचक कर दिया है। भाजपा और जदयू—दोनों ही दल इस सीट पर अपनी मजबूत दावेदारी ठोक रहे हैं, जिससे कार्यकर्ताओं से लेकर आम मतदाता तक में उत्सुकता बनी हुई है। भाजपा खेमे में पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी का नाम चल रहा है। उनके समर्थक पार्टी के भीतर टिकट के लिए पूरी सक्रियता दिखा रहे हैं।

- sponsored -

- sponsored -

वहीं दूसरी ओर जदयू से पूर्व विधायक मंजीत सिंह को स्वाभाविक दावेदार माना जा रहा है। दोनों नेताओं के समर्थक मैदान सजाने की तैयारी में जुट गए हैं। इंटरनेट मीडिया पर भी दोनों दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने नेता को टिकट मिलने की दावेदारी ठोक रहे हैं। बैकुंठपुर का चुनावी इतिहास भी गठबंधन के लिए सबक से भरा रहा है। वर्ष 2020 में राजग की अंदरूनी खींचतान ने बाजी पलट दी थी। भाजपा से टिकट कटने के बाद मंजीत सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोंकी, जबकि भाजपा ने मिथिलेश तिवारी को मैदान में उतारा। नतीजा यह हुआ कि वोट बंटवारे का सीधा फायदा राजद उम्मीदवार प्रेमशंकर यादव को मिला, जिन्होंने आसानी से जीत हासिल कर ली।

स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर इस बार भी भाजपा और जदयू के बीच तालमेल नहीं बैठा तो विपक्ष को पुनः बढ़त मिल सकती है। यही कारण है कि गठबंधन के रणनीतिकार बैकुंठपुर को लेकर बेहद सतर्क हैं। जातीय समीकरण, स्थानीय गुटबाजी और पिछले अनुभवों को देखते हुए यह सीट राजग के लिए ‘परीक्षा की कसौटी’ साबित हो सकती है। फिलहाल बैकुंठपुर की जनता की निगाहें सिर्फ एक सवाल पर टिकी हैं, कि राजग की ओर से आखिरकार उम्मीदवार कौन होगा? भाजपा के मिथिलेश तिवारी या जदयू के मंजीत सिंह? सीट बंटवारे पर होने वाला यह फैसला ही आगे की चुनावी तस्वीर को साफ करेगा।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.