गोपालगंज: भाजपा नेता एवं पूर्व डीआईजी रामनारायण सिंह ने शनिवार को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के करससघाट पंचायत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत के पूर्व मुखिया भोला सिंह के आवास पर पहुँचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की।
मुलाकात के दौरान क्षेत्र की वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक स्थिति, विकास कार्यों तथा स्थानीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। रामनारायण सिंह ने कहा कि भाजपा जनसेवा की राजनीति में विश्वास करती है और संगठन का लक्ष्य हर गाँव तक विकास योजनाओं का लाभ पहुँचाना है।
पूर्व मुखिया भोला सिंह ने उनके आगमन पर स्वागत करते हुए पंचायत की आवश्यकताओं और जनता की अपेक्षाओं से उन्हें अवगत कराया।
इस भेंट को स्थानीय राजनीति में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर आगामी चुनावी हलचल पहले से ही तेज़ है। रामनारायण सिंह की यह मुलाकात संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में अहम कदम समझी जा रही है।