बैकुंठपुर के दिघवां गांव में लाखों की चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक घर से लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। चोरों ने घर का ताला तोड़कर भीतर से 60 ग्राम सोने के गहने, 100 ग्राम चांदी के जेवर और 10 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गए।
पीड़ित संतोष कुमार ने सोमवार को थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके चचेरे भाई हरिकिशोर कुमार और हरेंद्र प्रसाद यादव, जो क्रमशः पुलिस और सेना में कार्यरत हैं, ड्यूटी पर गए हुए थे। घर बंद पाकर चोरों ने मौके का फायदा उठाया और पूरी वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने की जांच शुरू
थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर सुराग जुटाने में लगी है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।
घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत
इस चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। ग्रामीणों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है।
उठ रहा बड़ा सवाल
लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से यह सवाल उठने लगा है कि आखिर चोरों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं? और क्या पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है? कुल मिलाकर, इस घटना ने न केवल पीड़ित परिवार को भारी नुकसान पहुंचाया है बल्कि पूरे गांव में असुरक्षा की भावना भी बढ़ा दी है।