पटना: बिहार के शिक्षा विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शिक्षकों के नाम पत्र लिखकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के बच्चों को केंद्र में रखते हुए शिक्षकों का प्रयास ही बिहार की शिक्षा-यात्रा को नई ऊंचाई देगा।
डॉ. सिद्धार्थ ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों के जीवन में आशा और जिज्ञासा की ज्योति जलाएं और शिक्षा को आनंददायक बनाएं। उन्होंने इसे “निपुण संवाद” के माध्यम से साझा करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर कक्षा वातावरण और सीखने के अनुकूल माहौल ही बच्चों के भविष्य को मजबूत करेगा।
उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि उनकी भूमिका न केवल पढ़ाने तक सीमित है, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, जिज्ञासा और मूल्य आधारित शिक्षा का संस्कार जगाना भी है। पत्र में उन्होंने यह विश्वास जताया कि बिहार के शिक्षक मिलकर शिक्षा में नई ऊंचाइयों को हासिल करेंगे।
डॉ. सिद्धार्थ ने संदेश में यह भी उल्लेख किया कि बिहार सरकार शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से सुधारात्मक कदम उठा रही है और शिक्षकों का समर्पण इस बदलाव की सबसे बड़ी ताकत है।