पटना: बिहार सरकार ने मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग, मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 26 अगस्त 2025 से शुरू हुई हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है।
निदेशक विनायक मिश्र द्वारा जारी पत्र के अनुसार, हड़ताल से बच्चों और योजना के कार्यों पर असर पड़ रहा था। कर्मचारियों की मांगों को लेकर निदेशालय स्तर पर पत्राचार हुआ और हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी तथा हड़ताल अवधि को अर्जित अवकाश में समायोजित किया जाएगा।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि हड़ताल में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। साथ ही उनके वेतन वृद्धि से संबंधित मांगों पर भी विचार किया जा रहा है।
सरकार का मानना है कि बच्चों के हित में मध्याह्न भोजन योजना की निरंतरता बेहद आवश्यक है। इसलिए हड़ताल स्थगित करने के साथ ही सभी कर्मियों को अपनी सेवाओं में लौटने का निर्देश दिया गया है।