गोपालगंज: दरभंगा में इंडी गठबंधन की सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर बैकुंठपुर में शनिवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी के नेतृत्व में सलेमपुर की जनता सड़कों पर उतरी और राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी की।
विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि “जब ये लोग मंच से देश के प्रधानमंत्री को अपशब्द बोल सकते हैं, तो आम जनता के साथ ये कैसा व्यवहार करते होंगे, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। अभी सत्ता में नहीं हैं तो यह हाल है, अगर गलती से सत्ता में आ गए तो देश को नोच खा जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से देश की हर मां-बहन आहत है और इसका जवाब आने वाले समय में जनता जरूर देगी। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मंच से महिला योजनाओं की बात करते हैं, उनके समर्थक प्रधानमंत्री तक को नहीं छोड़ रहे हैं।
इस मौके पर अजय तिवारी, विनय यादव, मंगल ठाकुर, मनोज गुप्ता और रामबाबू चौहान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे। क्षेत्र में इस घटना को लेकर गुस्सा साफ झलक रहा है और लोगों ने साफ कहा है कि प्रधानमंत्री के सम्मान के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।