पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित मरीन ड्राइव पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने के बाद लोग बिना किसी भय के मरीन ड्राइव पर सरपट गाड़ियां दौड़ाएंगे। बताया जाता है कि मरीन ड्राइव पर छुट्टियों के दिन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। इसे पर्यटकीय रूप देने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजना बनाई गई है। मरीन ड्राइव को विकसित करने के दिशा में कार्य भी चल रहा है।
शाम के समय यहां कई दुकानें लगती हैं। पटना शहर के साथ-साथ आसपास के लोग मुंबई के तर्ज पर मरीन ड्राइव का आनंद लेने पहुंचते हैं। इन भीड़ में लफंगे भी प्रवेश कर जाते हैं। इससे आम लोगों को परेशानी होती है। मरीन ड्राइव पर नशेड़ियों की भी शाम के समय जुटान होने की सूचना है। लफंगों द्वारा आम लोगों को तंग किया जाता है। लोगों में हमेशा छिनतई का भी भय बना रहता है। पटना के पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने फसबूक लाइव के माध्यम से जनता से जुड़कर संवाद स्थापित किया।
इस दौरान लाइव चैट में लोगों ने कॉमेंट के माध्यम से मरीन ड्राइव पर शाम के समय पेट्रोलिंग बढ़ाने का सुझाव दिया। इन सुझावों के बाद गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव पर शाम के समय पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस द्वारा शाम के समय पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने के बाद लोग अब चैन से मरीन ड्राइव का आनंद ले रहे हैं।