पटना: जिले के विकास को नई गति देने के उद्देश्य से बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पटना में 1433 करोड़ 77 लाख रुपए लागत की 6 महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इन योजनाओं के पूरा होने से पटना ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और लोगों को यातायात एवं नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलेगा।
शिलान्यास की गई योजनाओं में दीदारगंज-फतुहा-बख्तियारपुर-करजान पथ का 4-लेन में चौड़ीकरण प्रमुख है, जिससे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुगम होगी। इसके अलावा बख्तियारपुर-बाढ़-मोकामा पथ का अथमलगोला से मोकामा चौक तक चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे यात्रियों और व्यापारियों को आवागमन में सहूलियत होगी।
धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने की दिशा में भी कदम उठाए गए हैं। बाढ़ स्थित उमानाथ मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं का विकास, साथ ही मंदिर परिसर के पास श्मशान घाट का उन्नयन एवं विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराया जाएगा। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने के लिए बख्तियारपुर में हिदायतपुर और मंझौली के बीच धोबा नदी पर पुल निर्माण तथा वाटर ड्रेनेज प्रणाली का निर्माण भी योजनाओं में शामिल है। पुल निर्माण से आसपास के गांवों का संपर्क बेहतर होगा और आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा।
अधिकारियों ने बताया कि ये सभी योजनाएं प्रगति यात्रा के दौरान घोषित की गई थीं और सरकार ने रिकॉर्ड समय में इन्हें स्वीकृति प्रदान कर कार्यारंभ भी कर दिया है। सरकार का लक्ष्य है कि सभी घोषणाओं को समय पर पूरा कर जनता तक लाभ पहुँचाया जाए।