गोपालगंज: गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से सोमवार को बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दिघवा दुबौली बाजार भक्तिमय हो उठा। छह दिवसीय गणपति पूजनोत्सव के अंतिम दिन पूजा-अर्चना, हवन, भंडारे और भक्ति कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
27 अगस्त से शुरू हुए इस धार्मिक उत्सव में प्रतिदिन प्रवचन और जागरण का आयोजन किया गया था। अंतिम दिन विधिवत पूजा-अर्चना और पूर्णाहुति के साथ हवन संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया। वैदिक मंत्रोच्चारण और भक्ति गीतों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
व्यवसायी संघ के बैनर तले आयोजित इस उत्सव में सोमवार को भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद और भोजन कराया गया। इसके बाद गणपति बप्पा की प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकाली गई। “गणपति बप्पा मोरया” के नारों से पूरा बाजार परिसर गूंज उठा।
रात्रि में भगवान लक्ष्मी और गणेशजी की महिमा मंडित करने के लिए विशेष भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और भजन संध्या प्रमुख आकर्षण रहेंगे।
इस भव्य आयोजन से न केवल श्रद्धालुओं की आस्था चरम पर दिखी बल्कि क्षेत्र में धार्मिक एकता और सामूहिकता का सुंदर संदेश भी प्रसारित हुआ।