जिले में मेडिकल व इजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध- एसडीएम
हमीदपुर में जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन, दीप प्रज्वलित कर अधिकारियों ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड में इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। बैकुंठपुर के टेंगराही गांव में पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थापित है। बनकट्टी गांव में एएनएम व जीएनएम स्कूल है। इससे इंटरमीडिएट पास छात्राओं को मेडिकल की पढ़ाई उपलब्ध हो रही है। जिले के थावे में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कुचायकोट के सिपाया में पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज दोनों है। अब जिले के छात्र-छात्राओं को मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं होगी।
यह बातें सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने शनिवार को कही। वे बैकुंठपुर प्रखंड के हमीदपुर पंचायत सरकार भवन पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित अनुमंडल स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कन्या जन्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रोत्साहन राशि दे रही है। कन्या उत्थान योजना के तहत छात्राओं की पढ़ाई से लेकर परवरिश तक के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही है। ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रत्येक पंचायत में सात लोगों को वाहन खरीद पर एक लाख रुपए अनुदान दी जा रही है।
बैकुंठपुर में अब तक 96 लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। वाहन अनुदान में बैकुंठपुर का बंगरा व गम्हारी पंचायत अव्वल है। कार्यक्रम में भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने दाखिल खारिज, भू लगान सहित अन्य मामलों से संबंधित जानकारी दी। इसके अलावे बीडीओ अशोक कुमार, सीओ पंकज कुमार, बीपीआरओ अनवार अहमद, एमओ रविंद्र कुमार राय, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय, बीईओ आशा कुमारी, सीडीपीओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने योजनाओं से संबंधित जानकारी ग्रामीणों के बीच साझा किया।