GOPALGANJ: जिले अंतर्गत महम्मदपुर थाना क्षेत्र के ब्रजकिशोर हाल्ट के समीप से सूचना के आधार पर पुलिस ने 49 कार्टून विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ब्रजकिशोर हाल्ट के समीप से होकर शराब लदे कार की गुजरने की सूचना मिली। हालांकि पुलिस पहले से गश्ती पर निकली हुई थी। सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस ने ब्रजकिशोर हाल्ट के तरफ रुख किया। इस दौरान एक कार को पुलिस ने हाथ दिया। यह देखते ही कार पर सवार लोगों के होश उड़ गए।
कार के रुकते ही पुलिस ने तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस क्रम में 49 पेटी विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत रसड़ा थाना क्षेत्र के लबकारा गांव निवासी संजय भारती के पुत्र विपिन कुमार भारती एवं सिवान जिले अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी झगरू राम का पुत्र मिंटू कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें न्यायायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया।