Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: 15 घंटे के भीतर पुलिस ने किया ट्रैक्टर चोरी मामले का उद्द्भेदन, छह गिरफ्तार

जगरनाथा बाजार स्थित राघव कुमार यादव के घर के सामने से चोरी हुई थी पॉवरट्रेक ट्रैक्टर, एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में गठित की गई थी टीम, पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मननपुर गांव से किया गया बरामद

0 311

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: जिले अंतर्गत उचकागांव थाना क्षेत्र के जगरनाथा बाजार से सोमवार की रात्रि चोरों ने एक ट्रैक्टर चोरी कर लिया। इस मामले में स्थानीय थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के महज 15 घण्टे के भीतर ही चोरी की ट्रैक्टर बरामद करने के साथ ही छह अंतर जिला वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि सोमवार की रात्रि जगरनाथा बाजार स्थित राघव कुमार यादव के घर के सामने लगे पॉवरट्रेक ट्रैक्टर की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। इस संबंध में उचकागांव थाने में कांड संख्या 387/23 दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई।

- sponsored -

- sponsored -

वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व एक टीम गठित की गई। टीम ने महज 15 घण्टे के भीतर ही तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर कांड में चोरी की गई पॉवरट्रेक ट्रैक्टर पूर्वी चंपारण जिले अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मननपुर गांव से बरामद कर लिया गया। इसके अलावे पुलिस द्वारा घटना में प्रयोग किये गए एक कार एवं दो बाइक के साथ कुल छह वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार चोरों में कुचायकोट थाना क्षेत्र के गोपालपुर भैंसही गांव निवासी सुदामा यादव के पुत्र वकील कुमार, फुलवरिया थाना क्षेत्र के चमारीपट्टी गांव निवासी उमेश दीक्षित के पुत्र राकेश कुमार दीक्षित, मोतिहारी जिले अंतर्गत तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बभनौलिया गांव निवासी मुस्तफा अंसारी के पुत्र अदुल अंसारी, इसी जिले के कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरौलिया गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार, सिवान जिले अंतर्गत गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के गोरेयाकोठी हरपुर गांव निवासी रामनाथ सिंह के पुत्र संदीप कुमार सिंह एवं उचकागांव थाना क्षेत्र श्यामपुर गांव निवासी रामनिहोरा मांझी के पुत्र भूषण मांझी शामिल हैं। वहीं अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, प्रशिक्षु एसआई शमशाद रजा सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.