Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: 12 जुलाई को थी शादी, सात को छूटा दुनिया का साथ, बारात सजाने से पहले ही रुखसत हुई सांसें

शादी का कार्ड बाटने गए युवक की हत्या से फैली सनसनी, पैसे के लेन-देन में हत्या की जताई जा रही आशंका, ससुराल की दहलीज पर कदम रखने से पहले ही टूट गया सांसों का डोर

0 227

- sponsored -

- sponsored -

GOPALGANJ: जिले में 12 जुलाई को एक युवक की शादी की तारीख तय थी। लेकिन ससुराल की दहलीज पर कदम रखने से पहले ही दूल्हे की सांसें रुखसत हो गई। पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।  घर से लेकर ससुराल तक कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मंगलवार को जिले अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के जोगीपुर नहर के पास एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के लाक्षपुर तकिया बारी गांव निवासी गोरख साह के 30 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रविवार को उक्त युवक अपने घर से निकला था। देर शाम तक वह अपने घर नहीं लौटा। इसके बाद स्वजन अपने रिश्तेदारों को फोन कर जानकारी लेते रहे। काफी खोजबीन करने के बाद जब उसका कहीं पता नहीं चला, मोबाइल बंद मिला तो स्वजन की चिंता बढ़ गई। इसी बीच सोमवार को गोपालपुर थाना क्षेत्र के जोगीपुर नहर के समीप कुछ लोगो ने एक शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

- sponsored -

- sponsored -

पुलिस ने मृतक की पहचान कर इसकी सूचना उसके स्वजन को दी। इसी बीच स्वजन भी मौके पर पहुंच गए और दहाड़ मारकर रोने बिलखने लगे। इस संदर्भ में मृतक के भाई ने बताया कि उसके बड़े भाई के एक दोस्त दुबई में रहते थे। उनके दोस्त सोनिपुर गांव निवासी रामाशीष मांझी की पत्नी अपने पति और उनके भाई का पैसा अपने खाता में मंगवाया करती थी। इसी बीच जब शादी की तिथि निर्धारित हुई तो वे उनसे पैसे की मांग करने लगे। इसपर कहा गया कि जब शादी का समय आएगा तो पैसा दे दिया जाएगा। शादी का दिन नजदीक आ जाने की बात कहकर जब पैसे की मांग की गई। इसपर उनलोगों ने पैसे ले जाने के लिए बुलाया। तब भैया ने कहा कि मैं अपने छोटे भाई को भेज रहा हूं। लेकिन उसके दोस्त की पत्नी ने कहा कि नहीं आपही आइए और पैसे लेकर जाइए। जब वह पैसा लाने गए तो दुबारा नहीं आए। जब फोन किया गया तो उनका मोबाइल बंद पाया गया। इसके बाद उनका शव बरामद किया गया। आशंका है कि पैसे के लेन-देन के विवाद में ही उसकी हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद से आरोपित घर छोड़कर फरार है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रांजल ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र समीप रेलवे ढाला के समीप एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया।

उसको पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। इस मामले में प्राथमिकी कर आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वैसे इसकी जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया गला दबा कर हत्या करने की बात सामने आई है। स्वजन ने आरोप लगाया है कि पैसे के लेन देन में यह घटना घटी। मामले की जांच कराई जा रही है। पुलिस टीम ने हत्या से जुड़े साक्ष्य को इकट्ठा कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। हत्या को लेकर पुलिस की टेक्निकल सेल की टीम की भी जांच शुरू कर दी है। मृतक किन-किन लोगों से वारदात के दिन बात किया और किन-किन लोगों का कॉल रिसीव किया। लोकेशन कहां-कहां का बता रहा। इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस की टेक्निकल सेल की टीम जांच कर रही है। साथ ही घटना के वक्त किन-किन लोगों का आसपास में लोकेशन है, पुलिस इस बिंदु पर भी गहनता पूर्वक जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि शरीर पर कही भी जख्म के निशान नहीं मिले हैं। मृतक तीन भाईयो में सबसे बड़ा था। पैसे के लेन-देन मामले में स्वजन कभी आठ लाख तो कभी छः लाख रुपए उसके पास होने की बात बता रहे हैं।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.