Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: सावन में सजेगा सिंगासनी धाम, ऐतिहासिक धनेश्वरनाथ मंदिर में 21 जुलाई से होगा महोत्सव का शानदार आगाज

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने की बैठक, महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग बैरिकेटिंग की होगी व्यवस्था, मंदिर परिसर में शोभायात्रा लेकर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को स्थानीय प्रशासन से लेनी होगी अनुमति

0 189

- sponsored -

- sponsored -

GOPALGANJ: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र का सुप्रसिद्ध सिंगासनी धाम को सावन में सजाया जाएगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। ऐतिहासिक धनेश्वरनाथ मंदिर में इस वर्ष 21 जुलाई से सावन महोत्सव का आगाज किया जाएगा। 19 अगस्त तक चलने वाले सावन महोत्सव की तैयारी को लेकर सोमवार की देर शाम जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंदिर परिसर में बैठक की। इस दौरान महोत्सव की तैयारी को लेकर स्थानीय अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। सिंगासनी गांव स्थित ऐतिहासिक धनेश्वरनाथ मंदिर में सावन महोत्सव का आगाज 21 जुलाई को कलश जल सह शोभा यात्रा के साथ किया जाएगा।

- sponsored -

- sponsored -

22 जुलाई की सुबह से पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सावन का पहला दिन सोमवारी है। ऐसी स्थिति में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की संभावना जताई गई। बैठक में एसडीम डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि पिछले साल की तरह सावन महोत्सव के दौरान यहां जलाभिषेक के लिए अर्घा लगाया जाएगा। ताकि भीड़ के दौरान किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके। महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग बेरीकेटिंग की व्यवस्था रहेगी। मंदिर परिसर में शोभायात्रा लेकर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को स्थानीय प्रशासन के अनुमति के लिए आवेदन देना होगा।

प्रशासन की स्वीकृति मिलने के बाद ही शोभायात्रा निकाली जाएगी। बैठक में कहा गया कि श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से एडिशनल फोर्स तैनात किए जाएंगे। इसमें महिला व पुरुष आरक्षी बल शामिल होंगे। जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी दंडाधिकारी के रूप में तैनात किए जाएंगे। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, सीडीपीओ अभय रंजन, अंचल पदाधिकारी गौतम कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी धीरज कुमार, थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह सहित कई अधिकारी जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.