गोपालगंज: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खजुहट्टी दयागिरी की टोला गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। गांव के 39 वर्षीय युवक बैरिस्टर महतो की झारखंड के जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह बीएमडब्ल्यू प्राइवेट कंपनी में चालक के पद पर कार्यरत थे। परिजनों को बुधवार की शाम हादसे की सूचना मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले बैरिस्टर महतो ड्यूटी के दौरान कंपनी की गाड़ी लेकर निकले थे। इसी दौरान एक भीषण सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजन तुरंत जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए।
युवक की असमय मौत ने परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है। मृतक के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है और बैरिस्टर महतो ही परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनकी मौत के बाद पत्नी कृष्णावती देवी, बेटा विशाल कुमार, बेटियां चांदनी कुमारी और रागिनी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। भाई अर्जुन महतो भी गम में बेसुध हैं। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और परिवार के भरण-पोषण को लेकर घरवाले बेहद चिंतित हैं।
गांव के लोगों ने परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश की, लेकिन बच्चों का करुण विलाप और पत्नी की चीख-पुकार सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। ग्रामीणों का कहना है कि बैरिस्टर महतो मिलनसार और मेहनती इंसान थे, जिनकी मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया है।